एजेंसी/काहिरा। मिस्र के गीजा शहर में रविवार को एक गिरजाघर में आग लगने से कम से कम 35 लोगों की मौत हो गयी और 45 अन्य घायल हो गये। स्थानीय मीडिया ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
रिपोर्ट के मुताबिक गीजा शहर के इम्बाबा इलाके में स्थित चर्च में आज 5,000 उपासक मौजूद थे। इसी दौरान चर्च में आग लग जाने से वहां भगदड़ मच गयी। हादसे में 35 लोगों की मौत् हो गयी जबकि 45 अन्य घायल हुए हैं। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है।