
हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी में ट्रक चालकों से मारपीट व लूट के मामलों में पुलिस ने शातिर बदमाशों के एक गिरोह का भंडाफोड किया है। गिरोह का एक सदस्य पकड़ा गया है जबकि दो अन्य फरार हैं। नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पंकज भट्ट के अनुसार हल्द्वानी में कुछ समय से ट्रांसपोर्ट वाहनों व ट्रक चालकों से लूट की घटनायें सामने आ रही थीं। 11 जुलाई को भी रामपुर रोड से बहेड़ी (उप्र) के ट्रक चालक जीत सिंह व स्माइल से मारपीट कर 17000 रुपये लूट लिये गये थे।
इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रविवार रात को तीन बदमाशों मो0 जुनैद निवासी वनभूलपुरा, हल्द्वानी को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसके दो साथी मो0 उवेश, निवासी काबुल का बगीचा, वनभूलपुरा व मो0 जुबेर निवासी शनि बाजार रोड, वनभूलपुरा फरार हैं। तीनों बेहद शातिर किस्म के बदमाश हैं और गिरोहबंद होकर अपराध करते हैं। उवेश गिरोह का सरगना है।
पकड़े गए आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह लंबे समय से ट्रक चालकों से मारपीट कर पैसे लूटने का काम कर रहे थे। मो0 उवेश के खिलाफ हल्द्वानी में सबसे अधिक दस मामले जबकि जुनैद के खिलाफ दो व जुबेर के खिलाफ तीन मामले दर्ज हैं। पुलिस फरार दोनों आरोपियों की तलाश में जुट गयी है। आरोपियों के पास से कुछ नकदी व लूटा गया मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है।