
एजेंसी/काठमांडूम नेपाल में मध्य नेपाल के पोखरा क्षेत्र में एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। विमान में 68 यात्री सवार थे। एक स्थानीय अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
कास्की जिले के एक अधिकारी गुरु दत्ता ढकाल ने बताया कि 68 यात्रियों को लेकर काठमांडू से पोखरा जा रहा येती एयरलाइंस का यात्री विमान सेती नदी के घाट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
