संवाददाता- अरकम सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज/हल्द्वानी। अभी-अभी एक दुःखद समाचार सामने आया है, जहाँ एक बस चालक ने लकड़ी ले जा रहे युवक को ज़ोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद युवक को सुशीला तिवारी अस्पताल भर्ती कराया गया, जहाँ युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बनभूलपुरा वार्ड नं0 24 लाइन नं0 17 निकट रेलवे फाटक निवासी 40 वर्षीय हबीब पुत्र बन्दू खान विगत दिवस लकड़ी बीनकर सुशीला तिवारी अस्पताल की ओर से आ रहा था, तभी ट्रैफिक लाइट चैराहे पर एक बस संख्या यूके 06 एपी 0018 के द्वारा उसे जोरदार टक्कर मार दी गई। जिसमें वहां गंभीर रूप से घायल हो गया।
वही परिजनों के अनुसार बस चालक के द्वारा हबीब को गंभीर रूप से घायल देख हबीब को ततपरता दिखाते सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ हबीब ने उपचार के दौरान अपना दम तोड़ दिया है।
मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची मेडिकल चैकी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मेडिकल चैकी इन्चार्ज अनिल आर्या के द्वारा बताया गया कि मृतक के परिजनो के द्वारा अभी कोई तहरीर नही दी गई है, तहरीर देने के बाद अग्रिम कार्यवाही अमल मे लाई जाएगी।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें