

संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। डॉक्टर सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय के डॉक्टरों व कुछ तीमारदारों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। जिसमे एक डॉक्टर का हाथ भी फ्रेक्चर हो गया। वही इस संबंध में डॉक्टर के द्वारा मेडिकल चौकी पुलिस को तहरीर सौपी हैं।

सुशीला तिवारी चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सत्यवली के द्वारा बताया गया कि कुछ लोग विगत बुधवार की रात्रि लगभग 11:30 बजे एक घायल व्यक्ति को अस्पताल में लेकर आए थे। उन्होंने बताया कि इलाज को लेकर आए लोगों का डॉक्टरों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसमे मामले को जैसे-तैसे शांत कर दिया गया था। जिसके बाद मरीज का प्राथमिक इलाज कराने के बाद वे लोग चले गए।
साथ ही एमएस ने बताया कि रात करीब एक बजे कुछ डॉक्टर अस्पताल के गेट के पास चाय पीने गए थे। वहां वे लोग भी पहुँच गए जिनका इमरजेंसी में विवाद हुआ था। उन्होंने बताया कि उन लोगों ने डॉक्टरों के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसमें कुछ लोगों के पास डंडे भी थे। इस दौरान एक डॉक्टर का हाथ भी फ्रेक्चर हो गया।
मेडिकल कॉलेज पुलिस चौकी के इंचार्ज अनिल आर्या ने बताया की तहरीर मिली है, जिसके आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जा रही हैं।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें