संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। अभी-अभी एक दुःखद समाचार सामने आया है जहाँ एक युवती ने धोखे से कीटनाशक का सेवन कर लिया। जिसके बाद युवती को गम्भीर हालत में सुशीला तिवारी अस्पताल भर्ती किया गया, जहां उपचार के दौरान युवती की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार विगत दिवस देर शाम को बिन्दुखत्ता निवासी 20 वर्षीय पिंकी पुत्री रेवाधर भट्ट ने गेहूं से निकले कीटनाशक के पाउच को धोखे से मुंह से फाड़ दिया। इस बीच पाउच से कीटनाशक का पाउडर उसके मुंह में चला गया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई।
यह देख परिजनो ने उसे अस्पताल ले गये, जहां हालत गंभीर देेख चिकित्सकों ने उसे सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वही पुलिस ने आज शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। घटना के बाद से मृतका के घर में कोहराम मचा हुआ है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें