संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। उत्तराखंड यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर यूथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव हृदयेश कुमार आर्य के नेतृत्व में मंगल पड़ाव स्थित अम्बेडकर पार्क में भारत वर्ष के संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को याद कर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर यूथ कांग्रेस महानगर अध्यक्ष हेमन्त साहू, पूर्व कैबिनेट दर्जा मंत्री प्रयाग दत्त भट्ट, पूर्व राज्यमंत्री परवेज सिद्दिकी, प्रदेश महासचिव राजेन्द्र सुयाल, पूर्व पीसीसी सदस्य आनन्द दरम्वाल, वीर बिष्ट, रवि आर्य, परवेज अंसारी, सालिक, राम साहू, अभिषेक आर्य, राजेन्द्र पंडित समेत तमाम कांग्रेस कार्यकर्त्ता उपस्थित रहें।

इधर यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधानसभा अध्यक्ष त्रिलोक सिंह कठायत के नेतृत्व में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 65 की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें याद किया व माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि प्रकट करी।
इस दौरान प्रदेश महासचिव कांग्रेस पार्टी गोविंद सिंह बिष्ट ने कहा कि बाबासाहेब ने इस देश के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। आज जरूरत है, कि देशवासी उनके सिद्धांत में चले और प्रगति की और अग्रसर हो।

वही प्रदेश उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस गुरुप्रीत सिंह प्रिंस ने कहा कि संविधान रचयिता डॉ बाबासाहेब अंबेडकर के कारण हीं समाज के सभी वर्गों को अपनी बात रखने का मौका मिल रहा है उन्होंने सामाजिक न्याय के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।
इस दौरान पूर्व पार्षद सुमित कुमार, अजय राज, सुरेंद्र राठौर, आसिफ अली, मोहम्मद रेहान, खलील वारसी, जिला सचिव हर्षित भट्ट, हिमांशु भट्ट, हेमंत कुमार सूरज, पंकज कुमार, मोहन राम आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें