संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। भाजपा मंत्री के पुत्र द्वारा लखीमपुर खीरी में किसानों के नरसंहार मामले में कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने पर युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव हृदयेश कुमार आर्य के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा चौफुला चौराहे वार्ड न0 37 मे काली पट्टी बाँधकर एक घंटे का सांकेतिक मौन धारण कर विरोध दर्ज कराया।
इस दौरान उनके द्वारा निरंकुश और तानाशाही सरकार से कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को रिहा करने की मांग की तथा दोषियों के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई को लेकर तमाम युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मौन धारण कर काली पट्टी बाँधकर विरोध दर्ज कराया।
इस दौरान हल्द्वानी कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संजय बिष्ट, महानगर महासचिव भावना रावत, प्रदेश महामंत्री सीमा भटनागर, युवा विधानसभा सचिव पंकज अधिकारी, जिला सचिव पंकज कुमार, युवा अधिवक्ता हरीश आर्य, युवा काँग्रेसी अमरपाल संधू, रवि कुमार आर्या, आनंद जोशी, मोहन लाल आर्य, अक्षय कुमार, शुभम कुमार, नकुल कुमार, अभयजीत सिंह, सूरज कुमार आर्या, योगेश कुमार, परवेज अंसारी, राजू आर्य, त्रिलोक चंद्र, प्रकाश आर्य, चंद्रप्रकाश, सोनू कुमार, सुरेश कुमार, राजू, शेखर, सुरेश लाल समेत तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें