संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। उत्तराखंड में आगमी विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों का चुनावी प्रचार प्रसार शुरू हो गया है, जिसके लिए पार्टियों के शीर्ष नेताओं का उत्तराखंड में आने जाने का दौर भी शरू हो गया है। इसी कड़ी विगत कुछ समय पूर्व दिल्ली सरकार के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया हल्द्वानी पधारे थे, यहां उन्होंने रामलीला मैदान में आयोजित एक सभा को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने भाजपा व कांग्रेस पर जमपर निशाना साधा।
सिसोदिया के दौरे पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उत्तराखंड यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव हृदयेश कुमार आर्य ने कहा कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के हल्द्वानी रामलीला मैदान के कार्यक्रम में भीड़ ना होने से आम आदमी पार्टी की असलियत जनता समझ चुकी हैं। उन्होंने कहा उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी भारतीय जनता पार्टी की बी टीम का काम कर रही है। जिससे की वोटों का बटवारा हो जाए और भाजपा को फिर से सत्ता में काबिज़ होने का मौका मिले।
हृदयेश ने कहा कि मनीष सिसोदिया के कार्यक्रम में वक्ताओं ने अज़ान के समय भी अपना भाषण जारी रखा जोकि एक दुखद बात है। उन्होंने कहा रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मनीष सिसोदिया का मात्र 2 भी अपना भाषण ना देना और घंटो से बैठी जनता को मात्र दर्शन दे कर चले जाना, ऐसी सोच के लोग अगर सरकार में आएंगे तो क्या कार्य करेंगे यह मात्र सोचा जा सकता है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें