
संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। कुमाऊँ के प्रवेश द्वार सहित कुमाऊँ के सभी जनपदों में कड़कड़ाती हुई ठंड हो रही हैं। विगत दिवस से हो रही कड़कड़ाती ठंड से जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है। ऐसे में आपराधिक गतिविधियां ना बढ़ जाए इसलिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है।
उत्तराखंड पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊँ परिक्षेत्र निलेश आनंद भरणे ने विगत देर रात्रि कड़कड़ाती ठंड में हल्द्वानी की सड़कों पर नज़र आए, जहाँ उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों से उनका हाल चाल जाना। साथ ही सतर्क रहने के निर्देश दिए। इस दौरान डीआईजी कुमाऊँ भरणे ने रोडवेज के पास तैनात दो पुलिस कर्मियों को 1-1 हज़ार रुपये का रिवॉर्ड देकर उनका मनोबल बढ़ाया। वही उन्होंने सड़को पर जल रहे अलाव पर खड़े होकर हाथ सेक रहे लोगो से हालचाल भी जाने।
दूसरी ओर डीआईजी भरणे ने पंजाब के अमृतसर में हुई घटना को बेहद संवेदनशील बताया। उन्होंने बताया कि कुमाऊँ के सम्पूर्ण जिलों में अलर्ट जारी किया गया है, तथा खास तौर पर तराई के क्षेत्रों में भी अलर्ट जारी हैं। डीआईजी ने पुलिस को पूरी तरह मुस्तेद रहने व सोशल मीडिया पर भी नज़र बनाए रखने के भी निर्देश दिए।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें