-पार्षदो का आरोप नही सुनते हमारी बात महापौर
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज/हल्द्वानी। नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम के महापौर डॉ0 जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला लगभग 25 वर्ष विभिन्न वार्डो से सभासद व दो बार नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम के महापौर चुने गए। महापौर बननें के बाद निर्वाचित पार्षदों के द्वारा उनपर आरोप लगाया जाता है कि वह उनकी बात को तमन्यतः से नहीं सुनते हैं। जिसपर महापौर के द्वारा कहा गया ऐसा नहीं है, जनता से संबंधित जो भी समस्याएं पार्षदगण मेरे सामने लाकर रखते हैं, उनको प्राथमिकता के आधार पर सुना और उचित निस्तारण किया जाता है।
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज- जनता का आरोप है कि महापौर चुनने से वर्तमान समय तक हल्द्वानी में अतिक्रमण का प्रकोप बढ़ा है, जिससे की आम जनता को परेशानी का सामना है।
महापौर रौतेला- नहीं ऐसा नहीं है, लेकिन जनता को मैं विश्वास दिलाता हूं कि अतिक्रमण के खिलाफ एक व्यवस्थित अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया जाएगा जिससे जनता को किसी तरह की भी परेशानी ना हो और मैं विश्वास दिलाता हूं कि जल्द ही अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा।
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज- नगर निगम हल्द्वानी स्वच्छता सर्वेक्षण में विगत वर्ष से बिछड़ गया है, इसकी मुख्य वजह क्या है?
महापौर रौतेला- उत्तराखंड राज्य में हमारा स्वच्छता में स्थान बना हुआ है, परंतु केंद्र में हम पिछड़े हैं इसकी मुख्य वजह एसटीपी प्लांट का ना होना व नए वार्ड में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन ना होना उसकी मुख्य वजह है, जिसके लिए तैयारी की जा रही है।
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज- कूड़ा कलेक्शन के लिए लगभग 1 साल से गाड़ी खरीद रखी है, लेकिन उनसे कूड़ा कलेक्शन नहीं कराया जा रहा है।
महापौर रौतेला- 1 साल से गाड़ी नहीं खरीदी गई, गाड़ी ख़रीदे हुए 4 माह ही हुए हैं और उनसे कैसे कूड़ा कलेक्शन कराया जाना है इस पर वार्ता की जा रही है। बहुत जल्दी नए वार्ड में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की तैयारी हो जाएगी।
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज- क्या ट्रेंचिंग ग्राउंड पर बनने वाला एसडब्ल्यूएम प्लांट ना बनना नगर निगम की विफलता है?
महापौर रौतेला- नहीं ऐसा नहीं है, एसडब्ल्यूएम प्लांट का काम लगभग 80ः पूरा हो चुका है। तथा गोला रोखड़ के पास उसको बनना है। कंपोस् खाद बनाने के लिए धनराशि प्राप्त हो चुकी है, कई बार टेंडर निकाला, परंतु कोई टेंडर डालने के लिए नहीं आया इसलिए यह काम रुका हुआ है अब फिर दोबारा टेंडर करने की प्रक्रिया गतिमान है, उम्मीद है जल्द ही यह काम हो जाएगा।
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज- चोरगलिया रोड ताज चैराहे के पास नगर निगम का एक पुस्तकालय था, जो कि कुछ वर्षों पूर्व ध्वस्त कर दिया गया था, स्थानीय पार्षदों का आरोप है कि ध्वस्त हुए पुस्तकालय को आपके द्वारा बनाने के लिए कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जबकि पार्षदों के द्वारा प्रस्ताव भी लाया गया था।
महापौर रौतेला- पार्षदों द्वारा प्रस्ताव लाया गया था, इस संबंध में अवस्थापना मद से राज्य सरकार मदद करती है। जब राज्य सरकार से पैसा आएगा तो पुस्तकालय अवश्य बनाया जाएगा।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें