हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/देहरादून। उत्तराखण्ड में झबरेड़ा के विधायक देशराज कर्णवाल ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की निश्चित तिथि को पंजाब की तरह बदले जाने की मांग की है।
देशराज ने मंगलवार को इस संदर्भ में नयी दिल्ली स्थित भारत निर्वाचन आयोग जाकर एक पत्र दिया है। जिसमें बताया गया है कि उत्तराखंड में आगामी 14 फरवरी को प्रस्तावित मतदान तिथि को संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज की जयंती है। उन्होंने लिखा- संत शिरोमणि सतगुरु रविदास महाराज जी का जन्म उत्तर प्रदेश के काशी में हुआ था और उत्तर प्रदेश तथा उत्तराखंड में लाखों लाखों की संख्या में श्रद्धालु काशी में पहुंचते हैं और पूरे दिन जयंती में व्यस्त रहते हैं। अन्य जातियों के साथ-साथ विशेष रूप से शिल्पकारजाति के लोग इसको धूमधाम से मनाते हुए बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करते हैं और पूरे वर्ष इस दिन का इंतजार करते हैं।
विधायक ने पत्र में आगे लिखा है कि शिल्पकार जाति देश में सबसे बड़ी जाति है और उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में भी इस जाति के लाखो मतदाता निवास करते हैं, इसलिए उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों में भी आगामी 14 फरवरी 2022 के मतदान को रविदास जयंती की तिथि के दिन ने मनाकर, पंजाब की भांति इस मतदान तिथि को आगे बढ़ाया जाए।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें