
रामनगर। प्रभागीय वन अधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग के निर्देशन में उप प्रभागीय वन अधिकारी रामनगर, रेंजर व सीओ ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान कुंडेश्वरी काशीपुर से 16 टायरा डंपर संख्या यूके 18सीए 8747 को बिना रॉयल्टी के उपखनिज ले जाते हुए पकड़ लिया। डम्पर को हलदुआ चैकी परिसर में खड़ा कर दिया गया है।
