
हल्द्वानी। हल्द्वानी के बेलगाम यातायात व्यवस्था पर शिकंजा कसने के लिए प्रवर्तन विभाग ने सख्ती करनी शुरू कर दी है। आरटीओ संदीप सैनी के निर्देश पर एआरटीओ प्रवर्तन रश्मि भट्ट और आरआई (तकनीकी) अजय कुमार गुप्ता के साथ सड़क पर चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान रामपुर रोड, गौलापार एवं लालकुआं क्षेत्र में 55 वाहनों की मौके पर तकनीकी जांच की गई। जांच के दौरान 3 स्कूल बस व एक ट्रक का स्पीड गवर्नर काम नहीं करने पर चालान किया गया। साथ ही ऑटो, ट्रक, छोटा हाथी वाहन की चेकिंग के दौरान रिफ्लेक्टर ना होने पर 6, लाइट खराब होने पर 9, प्रेशर हॉर्न पर 2, क्रैश गार्ड पर 2, ऑटो में एक्स्ट्रा सीट होम पर 4, साइड मिरर ना होने पर 1 आदि में चालान किए गए। इस दौरान 17 वाहनों के चालान किया गया। साथ ही इन वाहनों के चालान निस्तारण से पहले फिटनेस की जांच की जाएगी।

इससे पूर्व बीते दिन भी प्रवर्तन अधिकारियों ने हल्द्वानी क्षेत्र में सघन चैकिंग अभियान चलाकर 209 चालान किये गये। जिसमें स्कूल बसों, वैन के 32 चालान, दुपहिया वाहन में बिना हैलमेट के 122 चालान, बिना लाईसेंस के 31,ट्रिपल राईडिंग 9 तथा नाबालिग के वाहन चलाने पर 5 चालान किये गये। आरटीओ संदीप सैनी ने बताया कि दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए समय-समय पर सघन चैंिकंग अभियान नियमित चलाये जायेंगे। उन्होंने अपील की है कि वाहन चलाते समय यातायात के नियमों का पालन करें। चैकिंग टीम मेें एआरटीओ रश्मि भटट, कर अधिकारी प्रमोद चैधरी, सचिन अग्रवाल, नन्दन प्रसाद आर्य, शान्ति प्रसाद, प्रमोद कर्नाटक, परिवहन निरीक्षक देव सिंह, रामचन्द्र, गिरीश काण्डपाल, गोविन्द फर्त्याल, बलवंत राणा एवं गोकुल सुपायल षामिल रहे।

मानकों से अधिक ढो रहे हैं टेम्पो हल्द्वानी। आरटीओ द्वारा समय-समय पर वाहनों की जांच की जाती रही है। इधर इसके बावजूद यहां के अनेक टेम्पो चालक मानकों से अधिक सवारी ढो रहे हैं। देखने में आता है कि हल्द्वानी में अनेक टेम्पो चालक चार सवारी पीछे और दो सवारी आगे बैठाते हैं। इधर कुछ टेम्पो वाले ऐसे भी हैं कि वे रांग साइड पर भी सवारी बैठाने से बाज नहीं आते हैं। अगर सवारी टेम्पो वालों को कम सवारी बैठाने की नसीहत देते हैं तो टेम्पो वालों का कहना है कि भले ही हमारा टेम्पो तीन सवारी में पास है लेकिन मानकों से अधिक सवारी ढोना हमारी मजबूरी है और अगर किराया बढ़ायें तो हम विभाग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार ही सवारी बैठायेंगे।
