हल्द्वानी। ट्रंचिंग ग्राउंड के बाहर कूड़ा फेंकने और बाहर कूड़ा पाये जाने पर डीएम ने कड़ा रूख अख्तियार करते हुए नगर निगम को अल्टीमेटम दिया है। विदित हो कि गोला बाईपास रोड स्थित नगर निगम के ट्रंचिंग ग्राउंड के पास मुख्य सड़क पर कूड़े का ढेर हो गया हैं। इधर बुुधवार को नगर निगम द्वारा अनुबंधित कूड़ा गाड़ी से बाहर कूड़ा फेंकने पर दस हजार का जुर्माना लगाया था। इस मामले में डीएम नैनीताल वंदना सिंह ने नगर निगम को 5 दिन का अल्टीमेटम दिया है। डीएम वंदना सिंह ने कहा मामला गम्भीर है और इसको लेकर लापरवाही नही बरती जाएगी। कूड़े को जल्द से जल्द सड़क से हटाकर ट्रंचिंग ग्राउंड के अंदर फेका जायेगा।
इधर डीएम की सख्ती के बाद नगर निगम एक्शन में आते हुए ट्रंचिंग ग्राउंड के बाहर पड़े कूड़े को हटाने की कार्रवाई आरंभ कर दी है। विदित हो कि अपने सामाजिक दायिव्यों का निर्वहन करते हुए समय-समय पर ट्रंचिंग ग्राउंड के कूड़े से हो रही परेशानियों के बारे में हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज ने कलम चलाई है और आगे भी इस पर पैनी नजर रहेगी। इधर मुख्य नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने कहा कि ट्रंचिंग ग्राउंड के बाहर कूड़ा फेंकना बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। वाहन नगर निगम, विभाग, संस्था या किसी निकाय का होने पर समान कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। तीन दिन के अन्दर बाहर पड़ा कूड़ा ट्रेंचिंग ग्राउंड में शिफ्ट कर दिया जायेगा।