
काशीपुर। उत्तराखंड की ऊधमसिंह नगर पुलिस ने मोबाइल झपटमार गिरोह का भंडाफोड़ कर चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से लूटे गये 24 मोबाइल भी बरामद किये गये हैं। उधमसिंह नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार काशीपुर व आईटीआई थाना क्षेत्र में लंबे समय से मोबाइल झपटमारी की शिकायत मिल रही थी। इस मामले में काशीपुर निवासी नावेद, सौरभ सिंह बिष्ट व ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद निवासी यश चौहान की ओर से काशीपुर पुलिस में तहरीर सौंपी गयी। इसी मामले में आईटीआई थाना क्षेत्र में भी दो शिकायत दर्ज थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टीएस मंजूनाथ के निर्देश पर कटोरताल व काशीपुर पुलिस की एक टीम का गठन किया गया। टीम ने सीसीटीवी फुटेज व कड़ी मशक्कत के बाद गिरोह के चार सदस्यों को ढेला पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपियों में सुधांशु कुमार निवासी बांसोवाला मंदिर जसपुर खुर्द, काशीपुर, अयान निवासी कोर्ट तिराहा, जसपुरखुर्द, आईटीआई थाना, मंदीप सिंह निवासी गढ़वाल सभा, रूद्राक्ष गार्डन व शादाब उर्फ सत्तू निवासी निजड़ा, रूद्राक्ष गार्डन, थाना आईटीआई, ऊधमसिंह नगर शामिल हैं। आरोपियों के पास से पुलिस ने लूटे गये 22 मोबाइल भी बरामद किये हैं। चारों गिरोहबंद होकर संडे मार्केट, गिरीताल, द्रोणसागर, आवास विकास व लोकल मार्केट क्षेत्र में पहले शिकार की तलाशते और फोन पर बात कर रहे लोगों का मोबाइल छीन कर फरार हो जाते। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि आरोपी घटना को अंजाम देने के लिये बिना नंबर की मोटर साइकिल का प्रयोग करते थे। बाद में मोबाइल सेट के पुर्जे अलग अलग कर बेच देते। इससे वह पकड़ में भी नहीं आते थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है।

