
हल्द्वानी। उत्तराखंड के जनपद नैनीताल के हल्द्वानी में दिल्ली से हल्द्वानी की ओर अपने साथियों के आ रहे नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष की कार जानवर को बचाने के चलते दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें चालक के काफी चोट आई है, तथा प्रशासक सहित 5 लोग घायल हुए हैं, जिसका उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है।

अध्यक्ष नैनीताल दुग्ध संघ/ प्रशासक उत्तराखंड सहकारी डेरी फेडरेशन लिमिटेड मुकेश सिंह बोरा ने कोतवाल हल्द्वानी एवं चौकी प्रभारी टीपी नगर को एक सूचना देकर बताया कि वह आज मंगलवार को सुबह लगभग 5 बजे दिल्ली से हल्द्वानी की ओर अपने वाहन संख्या यूके 04 एएच 5166 से अपने साथियों के साथ आ रहे थे। रास्ते में बेलबाबबा मंदिर के पास जानवर को बचाने के चलते उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।


दुर्घटना में वाहन चालक कमलेश कुमार के सर पर काफी चोट आई है, तथा प्रशासक मुकेश बोरा, उनकी पत्नी पार्वती बोरा सहित 5 लोगो घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेड रेस्ट की सलाह दी है।
