हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/लालकुआं। उत्तराखंड के नैनीताल जिले के लालकुआं में पुलिस ने लाखों रूपये की स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आज यहां बताया कि गुरूवार रात को लालकुआं के सुभाषनगर बैरियर पर घोड़ानाला के पास चलाए जा रहे जांच अभियान के दौरान संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी में उसके पास से 106.90 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अधिक पैसा कमाने के चक्कर में पिछले छह महीने से नशे का सौदागर बन गया और स्मैक की तस्करी कर रहा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान उत्तराप्रदेश निवासी नासिर उर्फ गुड्डू के रूप में हुई है।
पुलिस को पूछताछ में उसने बताया कि वह रामपुर के थाना शहजादनगर के जूठिया गांव निवासी मेहराज पुत्र गुलाम नामक दोस्त से स्मैक खरीद कर लाता है और लालकुआं में ऊंचे दाम पर बेच देता है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। बरामद स्मैक की कीमत लाखों रूपये में आंकी गई है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें