हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/देहरादून। उत्तर प्रदेश के नोएडा से सप्ताहांत पर उत्तराखंड आये दो युवक रविवार सुबह गंगा नदी की तेज धारा में बह गये और दोनों की तलाश जारी है।
राज्य आपदा परिवादन बल (एसडीआरएफ) प्रवक्ता ने बताया कि नोएडा की किसी एंड्राइड कंपनी में काम करने वाले अधिकारियों का एक समूह सप्ताहांत पर ऋषिकेश घूमने आया था। रविवार सुबह करीब नौ बजे ग्रुप के नौ सदस्य मुनि की रेती थानांतर्गत, राम झूला घाट पहुंचे। इस दौरान एक व्यक्ति हाथ धोने गंगा में गया, अचानक रेत में उसका पैर फिसला और वह बहने लगा। उसे बचाने के लिए उसका साथी आगे गया तो वह भी गंगा के तेज बहाव में बह गया। पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें दोनों की तलाश रही है।
बताया गया है कि नोएडा से जब यह लोग यहां पहुंचे तो सुबह यह सभी दर्शन महाविद्यालय घाट पर गए। यहां इनमें शामिल कंपनी का सेंटर हेड राहुल सिंह (33 ) पानी में हाथ धोने उतरा। पानी के तेज बहाव से राहुल के खड़े होने पर पैर के नीचे रेत अचानक धंस गई और वह अपना संतुलन खो बैठा। इसके बाद गंगा नदी की तेज बहाव में बहने लगा। वहां मौजूद कंपनी का मैनेजर भानुमूर्ति (33 ) राहुल को बचाने के लिए गंगा में उतरा और वह भी गंगा के तेज बहाव की चपेट में आ गया। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम आसपास क्षेत्र में दोनों को गंगा में तलाश रही है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें