देहरादून। इंदिरानगर, ऋषिकेश में बीती 1 सितंबर को हुई एक गंभीर घटना के दौरान चीता पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आई है। घटना की जांच में पाया गया कि मौके पर पहुंचने के बाद पुलिसकर्मियों ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए देहरादून के एसएसपी ने चीता ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल अमित राणा और कांस्टेबल विश्वास को निलंबित कर दिया है।
एसएसपी देहरादून
जांच में यह स्पष्ट हुआ कि चीता पुलिसकर्मियों ने घटना की सूचना मिलने के बाद भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन सही तरीके से नहीं किया और समय रहते आवश्यक कदम नहीं उठाए। इस लापरवाही के चलते एसएसपी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए दोनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।