हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज आएदिन छात्र गुटों के आपसी टकराव के कारण चर्चाओं में रहता है। विगत महीने यहां आईटीआई गैंग ने कॉलेज में मारपीट की थी। इधर गुरुवार को एक बार फिर छात्रों के दो गुटों में तकरार होने से मारपीट हो गई, जिसमें 2 छात्रों के घायल होने का समाचार है। घायलों द्वारा नैनीताल रोड स्थित एक निजी अस्पताल में अपना इलाज कराया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार एमबीपीजी कॉलेज में छात्रों के दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हो गई। मारपीट में उत्तर उजाला निवासी समीर अल्वी और अरशद घायल हो गए। भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी प्रभारी प्रकाश पोखरियाल का कहना है कि इस मामले में अभी तहरीर नहीं मिली है। उधर प्राचार्य प्रोफेसर एनएस बनकोटी का कहना है कि वह अभी हल्द्वानी से बाहर हैं, हालांकि उन्होंने कॉलेज में मारपीट में घटना की जानकारी दी और कहा कि परिसर में झड़प रहे छात्रों को पुलिस ने बाहर खदेड़ दिया।