हल्द्वानी। हल्द्वानी-अल्मोड़ा रोड पर पहाड़ की ओर जा रही पिकअप अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई। जिसमें दो लोगो घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने पिकअप में फंसे लोगो निकालकर उन्हें उपचार के लिए चिकित्सालय पहुँचाया।
नैनीताल पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 29 सितंबर गुरुवार को हल्द्वानी से अल्मोड़ा की ओर जा रही एक पिकअप संख्या यूके 01 सीए 1307 के ब्रेक फेल होने के चलते पिकअप दो पाखी मंदिर के पास दुर्घटना ग्रस्त हो गई। दुर्घटना में चालक संजीव उम्र 39 वर्ष पुत्र केशाव राम निवासी ग्राम भर्तोला नौगांव फतेहगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश व परिचालक राम पुनीत यादव उम्र 20 वर्ष पुत्र स्वर्गीय सुकन यादव निवासी लवानी पोस्ट जरीसो लवनी दरभंगा बिहार घायल हो गए।
दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची खैरना पुलिस व एसडीआरएफ की संयुक्त टीम ने दुर्घटना ग्रस्त पिकअप से 2 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर तथा स्थानीय जनता की मदद से घायलों को निकाला। जिसके बाद घायलों को तत्काल स्थानीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां घायलों को उपचार किया जा रहा है।