हल्द्वानी। रेलवे स्टेशन पर झपटमारी की वारदात में शामिल आरोपी को जीआरपी काठगोदाम पुलिस ने दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी नदीम (21) निवासी गफूर बस्ती, बनभूलपुरा, ने रानीखेत एक्सप्रेस में एक यात्री का मोबाइल फोन झपटकर फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी को रेलवे स्टेशन हल्द्वानी के प्लेटफॉर्म नंबर-1 के पास से गिरफ्तार किया और उसकी तलाशी में रियलमी कंपनी का मोबाइल बरामद किया। नदीम ने स्वीकार किया कि उसने यह मोबाइल हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर वारदात को अंजाम देकर छीना था। आरोपी के खिलाफ पहले भी चोरी के कई मामले दर्ज हैं।
दूसरी ओर, लालकुआं में अवैध कच्ची शराब की बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस ने मुकुल राय (58) को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 22 पाउच कच्ची शराब बरामद हुई। पुलिस ने उसे आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया। रेलवे पुलिस की यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक (रेलवे) के निर्देश और जीआरपी काठगोदाम थानाध्यक्ष के नेतृत्व में की गई। पुलिस का कहना है कि अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा।