बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल ने यात्रियों की सुरक्षा एवं परिरचनात्मक कारणों का हवाला देते हुए बड़ी घोषणा की है। रेलवे प्रशासन के निर्णय के अनुसार 25 दिसंबर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक मंडल की कुल छह यात्री और एक्सप्रेस गाड़ियों का संचालन अस्थायी रूप से निरस्त रहेगा। इस फैसले से कुमाऊं और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के रेल यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि निरस्तीकरण का निर्णय यात्रियों की संरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है।
इस अवधि के दौरान कासगंज–लालकुआं सवारी गाड़ी, लालकुआं–काशीपुर सवारी गाड़ी, काशीपुर–रामनगर और रामनगर–काशीपुर सवारी गाड़ियों के साथ ही काशीपुर–लालकुआं सवारी गाड़ी का संचालन पूरी तरह बंद रहेगा। इसके अलावा लालकुआं–कासगंज एक्सप्रेस भी इस अवधि में नहीं चलाई जाएगी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक इज्जतनगर संजीव शर्मा ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पूर्व संबंधित गाड़ियों की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें और वैकल्पिक साधनों का उपयोग करें।










