हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/नयी दिल्ली। देश के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत तथा 11 अन्य लोगों की आज वायु सेना के एक हेलिकॉप्टर के तमिलनाडु के कुनूर में दुर्घटनाग्रस्त होने से मौत हो गयी। वायु सेना ने एक ट्वीट कर यह जानकारी दी। हेलिकॉप्टर में सवार ग्रुप कैप्टन वरूण सिंह इस दुर्घटना में घायल हुए हैं और उनका वैलिंगटन स्थित सैन्य अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। जनरल रावत वायु सेना के एम आई 17 हेलिकॉप्टर में वैलिंगटन स्थित रक्षा सेवा कालेज में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे। उनके साथ हेलिकॉप्टर में 14 लोग सवार थे। हेलीकाॅप्टर सुलूर से उडान भरने के बाद तमिलनाडु में नीलगिरि जिले के कुन्नूर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जनरल रावत की मृत्यु पर दख व्यक्त करते हुए कहा है कि उनकी मौत से देश तथा सशस्त्र सेनाओं को अपूर्णीय क्षति हुई है। रक्षा मंत्री सिंह ने ट्वीट संदेश में कहा, “ प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी तथा 11 अन्य सशस्त्र सैन्य कर्मियों की अचानक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में मृत्यु से गहरा दुख पहुंचा है। उनकी असमय मृत्यु देश और सशस्त्र सेनाओं के लिए अपूर्णीय क्षति है।”
वायु सेना ने एक ट्वीट कर जनरल रावत की मृत्यु की पुष्टि की थी। वायु सेना ने कहा कि बड़े अफसोस के साथ इस बात की पुष्टि की जा रही है कि जनरल रावत , उनकी पत्नी तथा 11 अन्य लोगों की इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में मौत हो गयी है। वायु सेना ने बताया कि हेलिकॉप्टर में सवार हेलिकॉप्टर में सवार ग्रुप कैप्टन वरूण सिंह इस दुर्घटना में घायल हुए हैं और उनका वैलिंगटन स्थित सैन्य अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें