हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी में भड़की हिंसा के बाद शहर के हालात सामान्य होने लगे हैं। व्यापार मंडल ने सिटी मजिस्ट्रेट से मुस्लिम व्यापारियों को व्यापार करने की अनुमति देने की मांग की हैं। प्रांतीय उद्योग व्यापारी प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी को पत्र लिखकर बाज़ार खुलने की अनुमति देने पर धन्यवाद ज्ञापित किया।
व्यापार मंडल ने कहा कि बाज़ार क्षेत्र में लगभग 40 प्रतिशत व्यापारी मुस्लिम समुदाय के सदस्य हैं, तथा उनके दुकानें बंद होने के कारण आधा बाज़ार बंद प्रति हो रहा है। व्यापार मंडल ने मांग की है कि जिन मुस्लिम व्यापारियों के पास दुकान की चाबी हो या उपयुक्त प्रमाण हो उन्हें दुकान खोलने की अनुमति दी जाए।