रामनगर। देश के प्रसिद्ध कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) में एक बाघ के शावक की मौत का मामला सामने आया है। सीटीआर प्रशासन ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार सीटीआर के गश्ती दल को बिजरानी रेंज के मलानी ब्लॉक के कक्ष संख्या 18 बी में बिजरानी चौड़ में एक शावक शव दिखाई दिया। तत्काल अधिकारियों का एक दल मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में ले लिया।
पशु चिकित्सकों की ओर से मौके पर ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गयी। मृतक मादा शावक की उम्र डेढ़ साल बताया जा रही है। शव के सभी अंग सुरक्षित पाये गये। राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) के मानकों के अनुसार शव को नष्ट कर दिया गया। अंगों का नमूना एकत्र कर परीक्षण हेतु भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून भेजा जा रहा है। मौत के कारणों की जांच की जा रही है।