
हल्द्वानी। शहर में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला कमलूवागाजा रोड का है, जहां एक तेज रफ्तार 12 टायर ट्रक ने मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, और मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और यह भयावह दुर्घटना हो गई।