
नैनीताल। कैंची धाम में बढ़ती भीड़ और यातायात अव्यवस्था को देखते हुए प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए विशेष शटल सेवा और पार्किंग व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया है। 26 मार्च से लागू इस नई व्यवस्था के तहत सभी आगंतुकों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर वाहन खड़े कर शटल सेवा के जरिए मंदिर तक पहुंचना होगा। यातायात प्रबंधन को सुचारू करने के लिए पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र, रिधिम अग्रवाल और एसएसपी नैनीताल, प्रहलाद नारायण मीणा ने भवाली क्षेत्र का निरीक्षण कर नई रणनीति तैयार की। तय योजना के अनुसार, भीमताल मार्ग से आने वाले वाहनों को इंडस्ट्रियल एरिया भीमताल में पार्क कराना होगा, जबकि ज्योलिकोट-भवाली मार्ग से आने वाले वाहनों की पार्किंग भवाली सैनिटोरियम के पास तय की गई है।

वहां से श्रद्धालु शटल सेवा के माध्यम से कैंची धाम दर्शन के लिए जा सकेंगे। यह शटल सेवा सामान्य दिनों में सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक और वीकेंड व त्योहारी सीजन में सुबह 7 बजे से रात 8 बजे तक संचालित रहेगी। इसी दौरान भारी वाहनों के आवागमन पर सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक प्रतिबंध रहेगा। नैनीताल पुलिस ने सभी श्रद्धालुओं और पर्यटकों से इस नई यातायात व्यवस्था का पालन करने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है। पुलिस और प्रशासन मिलकर दीर्घकालिक समाधान की दिशा में भी कार्य कर रहे हैं, जिससे कैंची धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को जाम की समस्या से राहत मिल सके।