हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/ हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी स्थित सेना (आर्मी) परिसर से एक जनरेटर सेट और अन्य सामान चोरी करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि चौथे आरोपी की तलाश जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपावली के दिन 04 अक्टूबर को हल्द्वानी स्थित सैन्य परिसर से अज्ञात चोरों ने एक जनरेटर सेट, पंखे, बैटरी और अन्य सामान पर हाथ साफ किया। हवलदार श्याम कुमार ने हल्द्वानी कोतवाली में इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई।
इसके दूसरे दिन (05 नवम्बर) को पुनः चोरी के प्रयास करते हुए सैनिकों ने तीन चोरों कमल घोष, आदेश कुमार निवासी राजपुरा और मोहम्मद रसूल नसरुद्दीन निवासी जवाहर नगर को पकड़ लिया। आरोपियों से चोरी का कुछ सामान भी बरामद हुआ। सेना ने आरोपियों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की तो पूरा सच सामने आ गया।
आरोपियों ने अपना गुनाह कुबूल लिया और बताया कि चोरी का सामान उनके चौथे साथी शंकर निवासी राजपुरा के पास है। पुलिस ने चोरी का सामान बरामद कर लिया है और चौथे आरोपी की तलाश की जा रही है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें