संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। उत्तराखंड में इन दिनों आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सभी राजनीतिक दल मैदान में उतर गए हैं।
जैसे-जैसे चुनाव का समय नज़दीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे सभी राजनैतिक दलों के नेताओ ने अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकना शुरू कर दी हैं।
वही आज बृहस्पतिवार 2 सितंबर को समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रमुख महासचिव व हल्द्वानी विधानसभा सीट से सपा के प्रबल उम्मीदवार शुएब अहमद से हमारे संवाददाता द्वारा वार्ता की गई।
वार्ता के दौरान शुएब अहमद ने कहा कि अफ़सोस की बात हैं कि, कुछ दिग्गज नेताओं की अपनी ज़ुबान पर ही काबू नहीं है, तो ऐसे नेता सत्ता में रहकर सरकार कैसे चलाएंगे।
उन्होंने कहा इन नेताओं की राजनीति से सन्यास लेने का समय हो गया हैं, लेकिन फिर भी यह नेता अनाप शनाप बयान देने से बाज़ नही आ रहे हैं।
वही शुएब ने कहा कि यह नेता विकास की बात तो ना ही करे तो बेहतर है, खाली इन नेताओं से विवादित बयान करा लो बस।
साथ ही उन्होंने कहा कि सत्ता और विपक्ष में भरे हुए हैं ऐसे नेतागण, जिनके विवादित बयानों का जवाब जनता आगामी विधानसभा चुनाव में देने जा रही हैं।
इधर शुएब ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नवजोत सिंह सिद्धू सहित चार कार्यकारी अध्यक्षों की तुलना पंच प्यारे से करने को गलत बताया।
उन्होंने कहा कि सिख धर्म में पंच प्यारों का नाम अपना एक अलग मुकाम रखता है। उन्होंने कहा नेताओं के ऐसे छोटे बयानों से नेताओं की मानसिकता दिखती हैं।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें