हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/अल्मोड़ा। अभी-अभी एक दुखद समाचार सामने आया है, जहां हल्द्वानी से अल्मोड़ा की ओर ट्रांसपोर्ट का सामान लेकर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पहाड़ की चट्टान से जा टकराया। मिली जानकारी के अनुसार ट्रक संख्या यूके 04 सीबी 0445 हल्द्वानी से अल्मोड़ा की ओर ट्रांसपोर्ट का सामान लेकर जा रहा था, तभी रास्ते में क्वारब पुलिस चौकी के पास ट्रक अनियंत्रित होकर चट्टान से जा टकराया। जिससे ट्रक काफी क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक को क्षतिग्रस्त देख आस-पास लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और जाम की स्थिति भी बनने लगी।
मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक रुद्राक्ष बिष्ट पुत्र खड़क सिंह बिष्ट निवासी भवाली को ट्रक से बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार के लिए एक निजी चिकित्सालय भेजा, जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताई। कोतवाल भावली ने बताया कि रात्रि के समय ट्रक की लाइट खराब होने के ट्रक पहाड़ में जा टकराया।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें