हल्द्वानी। बनबसा से हल्द्वानी आई अध्यापिका का जेवरातों व कीमती समान से भरा बैग रोडवेज बस स्टेशन में छूट गया। इस दौरान मंगल पड़ाव निवासी विजय गुप्ता को वह बैग मिला और उन्होंने ईमानदारी का परिचय देकर उसे लेकर एसपी सिटी कार्यालय पहुंचे।
एसपी सिटी के निर्देश पर पुलिस ने बैग के स्वामी का पता कर अध्यापिका अरूणा को बैग सौंप दिया। बैग में ब्रेसलेेट, अंगूठी, कान के झूमके व अन्य महत्वपूर्ण सामग्री थी। अध्यापिका ने अपना खोया बैग वापस पाकर नैनीताल पुलिस का आभार जताया।