
संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम के प्रांगड़ में 11 सूत्रीय मांगों को लेकर विगत दिवस से चल रहे सांकेतिक धरना प्रदर्शन आज दूसरे दिन को भी जारी रहा।
आपको बताते चलें कि पूर्व में 11 सूत्रीय मांगों को लेकर चले नौ दिन कार्यबहिष्कार के उपरांत हुए समझौते पर भौतिगत कार्यवाही न होने से प्रदेश सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है।
इस दौरान शाखा अध्यक्ष जयप्रकाश ने अवगत कराया, कि कल 7 अक्टूबर को नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को पुनः मांगा का प्रत्यावेदन दिया जायेगा तथा अगले चरण का जो प्रदेश नेतृत्व का आदेश प्राप्त होगे आंदोलन किया जाएंगा।

वही प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी अमरदीप ने कहा कि सरकार कमेटिया बनाने के नाम पर गुमराह कर रही है, जबकि समझौते में तय हुआ था, कि अगस्त माह 2021 तक शासनादेश निर्गत कर दिए जाएंगे और अब मुकर रही है, जो सफाई कर्मचारियों के साथ घोका हैं।
विरोध प्रदर्शन में जय प्रकाश, रामू भारती, चौधरी अमरदीप, विजय पाल, रवि पिंडालिया, चौधरी अशौक, संजीव, शिवम, दिनेश चौधरी, विश्वास, मुकेश, अनिल भारती, रोहित, चमन, सचिन सिद्धार्थ, राजेश, श्याम, विशाल, बांकेलाल, सुधीर, अनूप, रोनक, प्रेम सिंह, मदन, कैलाश बाबू, लक्की, आजाद, आशीष, अनिता, मंजू, कृष्ण आदि रहे।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें