- जल्द मिलेगी बिजली, पानी, सीवर, सड़क, भवन मानचित्र जैसी सभी सुविधाएं, स्वामित्व योजना के तहत होगी कृषि भूमि की पहचान
हल्द्वानी। नैनीताल जिले के दमुवाढूंगा क्षेत्र के तीन वार्ड 37, 36 और 35 के नियमितीकरण की दिशा में बड़ी पहल के लिए क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी वंदना सिंह से भेंट कर उनका आभार प्रकट किया। प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को शासन में फाइल भेजने और जल्द ही शासन स्तर से नोटिफिकेशन जारी होने की उम्मीद पर धन्यवाद दिया। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने स्पष्ट किया कि तीनों वार्डों के नियमितीकरण के बाद क्षेत्रवासियों को बिजली, पानी, सीवर, सड़क, नाली, स्ट्रीट लाइट, भवन मानचित्र स्वीकृति जैसी सभी आवश्यक नागरिक सुविधाएं दिलाई जाएंगी।
उन्होंने यह भी कहा कि बंदोबस्ती सर्वे के उपरांत “स्वामित्व योजना” के अंतर्गत लोगों को उनके आवासों का स्वामित्व प्रमाणपत्र दिया जाएगा। साथ ही जिन लोगों ने वर्षों से खाली भूमि पर कृषि की है, उन कृषि भूखण्डों का भी सर्वे कर उन्हें वैध स्वामित्व दिया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में निवर्तमान पार्षद देवी दयाल उपाध्याय, भाजपा पार्षद वार्ड 37 विद्या देवी, पार्षद प्रतिनिधि हृदयेश कुमार, पार्षद वार्ड 36 तनुजा जोशी, रेखा नैनवाल, अमित जोशी, रवि आर्य और दीपक कुमार प्रमुख रूप से शामिल रहे। बैठक में नियमितीकरण से जुड़े विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।