
हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी में बने साई हॉस्पिटल में आज हृदय रोग ग्रसित लोगो से संबंधित एक की नई तकनीक का शुभारंभ हुआ है। बता दें कि गंभीर हृदय रोग से पीड़ित लोगों को हल्द्वानी से बाहर मेट्रो सिटी में जाना पड़ता था, जिसमें उनका काफी पैसा भी खर्च होता था, लेकिन अब साई अस्पताल में हृदय रोग से संबंधित नई तकनीक के शुभारंभ से हृदय रोग से गंभीर रूप से पीड़ित लोगों को अब मेट्रो सिटी की ओर भागना नही पड़ेगा, और हल्द्वानी में ही उनका सफल इलाज संभव हो गया है।
साई हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर मोहन सती ने मंगलवार को हॉस्पिटल परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि विदेश में अपनी सेवाएं दे रहे डॉक्टर सुधीर राठौर साल में कुछ दिन साई हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं देंगे, जिसमें वह हल्द्वानी व आस-पास के गंभीर रूप से हृदय रोग से ग्रसित लोगो का इलाज करेंगे। डॉक्टरों ने बताया कि आज मंगलवार को साई हॉस्पिटल में हृदय रोग से संबंधित दो ज्वलंत ऑपरेशन सफलतापूर्वक किए गए, तथा दोनों ही ऑपरेशनों को आयुष्मान कार्ड के माध्यम से कम खर्च पर किया गया हैं।

इधर डॉक्टर सुधीर राठौर और डॉक्टर प्रमोद जोशी ने बताया कि बागेश्वर से आये एक मरीज़ की एक आर्टरी पूरी तरह से ब्लॉक थी, जिसमें बाईपास सर्जरी ना करके एंजो प्लास्टिक के माध्यम से दो स्टेंट डाले गए। तो वही एक अन्य मरीज़ जोकि चोरगलिया की रहने वाली थी। मरीज़ शहर के विभिन्न अस्पतालो में जाने के बाद साई हॉस्पिटल पहुँची, जहां उसकी दो आर्टरी में एंजो प्लास्टिक के माध्यम से तीन स्टैंड डालकर सफल ऑपरेशन किया।
