हल्द्वानी। समाजवाद के प्रखर स्तंभ राममनोहर लोहिया की 56 वीं पुण्य तिथि पर सपा उत्तराखण्ड प्रभारी हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी के कार्यालय लाइन नम्बर 17 आजाद नगर हल्द्वानी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान राममनोहर लोहिया के चित्र पर सपा उत्तराखण्ड प्रभारी अब्दुल मतीन सिद्दीकी व अन्य लोगों ने माला एवं पुष्पअर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान हुई गोष्ठी में सपा प्रदेश प्रभारी अब्दुल मतीन सिद्दीकी ने उनके योगदान पर प्रकाश डाला। दलित, पिछड़े, शोषितों के चिंतक डॉ. लोहिया को याद रखने का तरीका यह हो सकता है। हम उनके कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने के साथ-साथ उन्हे अमल में लायें। मुलायम सिंह यादव ने अपना जीवन डॉ. राममनोहर लोहिया के ही आदर्शों पर गुजारा।
सपा प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट सुरेश परिहार ने राममनोहर लोहिया के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने दलित पिछड़ों व अल्पसंख्यकों के हक के लिये संघर्ष करने का बीड़ा उठाया। जो लोग आज महिला आरक्षण की बात कर रहे है। इस की बुनियाद उन्होंने ही रखी थी। गोष्ठी में जावेद सिद्दीकी, अरशद अय्यूब, अलीम अंसारी, भगवती प्रसाद त्रिकोटी, गौरव गुप्ता, जावेद मिकरानी, मुन्नु कुरैशी, उमैर मतीन, विक्की खान, सतीश कुमार, शकील अंसारी, रेहान मलिक, वकील अहमद, अनस खान, राजू खान, वकार अहमद, जाहिद खां, शाजेब खां, फिरोज खां, सलीम सैफी, नाजिम सलमानी शामिल रहे।