हल्द्वानी। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को एक बार फिर पार्टी की कमान सौंपी गयी है। सपा के लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में गुरुवार को अखिलेश को पार्टी अध्यक्ष बनाये जाने की घाेषणा की गयी।
अखिलेश यादव के पुनः राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर उत्तराखंड सपा प्रदेश प्रमुख महासचिव शोएब अहमद ने कहा कि आज एक बार फिर माननीय अखिलेश यादव जी को सपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए गया है, जिसपर मैं उन्हें बधाई देते हुए तथा उनके उज्वल भविष्य की कामना करता हूँ। उन्होंने कहा कि माननीय अध्यक्ष जी भविष्य में आने वाले चुनाव में भी पार्टी एवं कार्यकर्ताओं को मजबूती देने का काम करेंगे।