हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। पुलिस ने आढ़ती के आलमारी का ताला तोड़कर 4.55 लाख रुपये पर हाथ साफ करने के मामले में दामाद समेत दो को गिरफ्तार किया है जबकि ससुर की तलाश के लिये पुलिस टीम उत्तर प्रदेश रवाना कर दी गयी है।

पुलिस के अनुसार आढ़ती तौफीक उर्रहमान ने गत 6 जनवरी को कोतवाली पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि आढ़त की अलमारी का ताला तोड़कर उसके नौकर ने 4.55 लाख रूपये पर हाथ साफ कर दिया है। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज आरोपी की धरपकड़ के लिये पुलिस टीम का गठन किया।

पुलिस ने आरोपी सोनू पुत्र रामधनी व शिव सिंह पुत्र हृदयलाल साहू निवासी चांदपुर, चौकी महचा मंदिर, फतेहपुर उप्र को आज रूद्रपुर के दिनेशपुर मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से 4.03 लाख रूपये भी बरामद हुए हैं। मुख्य आरोपी सोनू ने बताया कि उसने चोरी गये रूपयों में से 50 हजार रूपये अपने ससुर महंगुलाल निवासी भोगवापुर थाना खागा जिला फतेहपुर उप्र को दिये हैं। पुलिस ने आरोपी के ससुर की गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीम को उप्र के फतेहपुर के लिये रवाना कर दिया है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
