संवाददाता- अरक़म सिद्दीक़ी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल के आदेशानुसार जनपद में नशे के अवैध कारोबार की रोकथाम के विरुद्ध प्रचलित अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा प्रमोद पाठक के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा देखरेख शान्ति व्यवस्था/गस्त के दौराने अभि0 मौ0 शाजिद उर्फ शाहरुख पुत्र मौ0 राशिद नि0 वार्ड न0 21 शनि बाजार गेट के पास उम्र 20 वर्ष को 90 ग्राम अवैध चरस के साथ शनि बाजार रोड पंडित होटल के सामने से तथा जामा तलाशी मे एक अदद मोबाइल फोन ओपो कम्पनी गुलाबी रंग के साथ अवैध चरस की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया हैं।
पूछताछ में अभियुक्त मौ0 शाजिद ने बताया कि साहब मै चरस पीने का आदि हूँ तथा मै यह चरस एक दिन पहले अशोक नाम के व्यक्ति जो धानाचूली चोरलेख मे रहता है उससे खरीद कर लाया था जिसको मै शनि बाजार व वनभूलपुरा क्षेत्र मे फुटकर मे बेचता हूँ जिससे मेरा खर्चा चल जाता है। अभि0 के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर न्या0 के समक्ष पेश किया जा रहा है तथा नामजद अभियुक्त अशोक उपरोक्त के विरूद्ध धारा-29 एनडीपीएस एक्ट के तहत साक्ष्य संकलन कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही हैं। पुलिस टीम थानाध्यक्ष बनभूलपुरा उ0 नि0 प्रमोद पाठक, उ0नि0 दीवान सिह, कानि0 छोटे लाल, कानि0 भीम कुमार, कानि0 महेश बृजवाल शामिल थे।
वहीं सूत्रों के अनुसार ज्ञात हुआ है कि अभियुक्त मौ0 शाजिद उर्फ शाहरुख को बचाने के लिए उसकी माता द्वारा थाना बनभूलपुरा में एक गुमशुदगी की तहरीर भी दी गई और शंका जाहिर की गई थी, कि उसके पुत्र के मोबाइल पर कॉल नहीं लग रही है। जिससे उसे शक है, कि कहीं उसके पुत्र के साथ कोई दुर्घटना ना हो जाए।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें