–कांग्रेस कैंप कार्यालय में आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों और सहायिकाओं को दिया गया कोरोना वॉरियर्स सम्मान
–250 से अधिक कार्यकर्तियों और सहायिकाओं को किया सम्मानित
–कार्यक्रम में कई कांग्रेसी नेता शामिल रहे
संवाद्दाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। कांग्रेस के कैंप कार्यालय पॉलिशीट काठगोदाम में मंगलवार को “कोरोना वॉरियर्स सेवा सम्मान” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हल्द्वानी नगर की 250 से अधिक आशा कार्यकर्तियों और सहायिकाओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि कोरोना काल में आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों और सहायिकाओं ने अपने परिवार और जान की परवाह किए बिना जो योगदान दिया उसे समाज कभी भुला नहीं पाएगा।
वक्ताओं ने कहा कि कोरोना काल में जब लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे थे तो ऐसे वक्त में हमारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ती और सहायिका बहनें अपनी जान की परवाह किए बिना जनता की सेवा कर रही थी। दौरान वह घर-घर राशन पहुंचाने के साथ ही अस्पतालों में मरीजों को लाने ले जाने, प्रवासियों की देखभाल, कोविड सेंटरों में ड्यूटी देने के साथ ही विभागीय काम निपटा रही थीं। इस दौरान हमारी कई बहनें कोरोना की चपेट में भी आईं। वक्ताओं ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों और सहायिकाओं को सम्मानित करने का जो काम सरकार को करना चाहिए था वह कांग्रेस पार्टी कर रही है। कांग्रेस परिवार हमेशा आंगनबाड़ी बहनों के साथ खड़ा रहेगा। कांग्रेस सरकार सत्ता में आते ही उनकी हर समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता बल्यूटिया ने सभी पार्टी नेताओं और आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों तथा सहायिकाओं का स्वागत एवं अभिनंदन किया।
कार्यक्रम में 250 से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों और सहायिकाओं को सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वालों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ती संगठन की प्रदेश अध्यक्ष पूजा जोशी, सचिव शमा परवीन, मीरा रानी, नाजरीन, बबीता बमेठा, मधु, रोशन जहां, गोदावरी रौतेला, राधा आर्या, गुड्डी आर्या, जानकी देवी, हेमा आर्या, आशा देवी, गीता अधिकारी, गंगा तिवारी, रोली जायसवाल, मीरा, नजमा, गीता, ज्योति, कमला, बीना, मंजू देवी, शान्ति देवी, हेमा सुयाल, पूजा आर्या आदि शामिल रहे।आँगनबाड़ी कार्यकर्तियों को पूर्व महानगर अध्यक्ष हरीश मेहता, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता खजान पाण्डे, पूर्व दर्जा मंत्री मतीन सिद्दकी, इकबाल भारती,बहादुर सिंह बिष्ट, हुकुम सिंह कुंवर,एन बी गुणवन्त, दिवान सिंह मटियाली,विरेन्द्र चड्ढा, रणजीत सिंह नागपाल,शोभा बिष्ट,, विमला सांगुड़ी,, शशि वर्मा, भुवन तिवारी, मुकुल बल्यूटिया, महेशानन्द, सविता गुरुरानी, निर्मला जोशी, राजू टंडन,, जगदीश भारती, बृजेश बिष्ट, रीना पंत, जानकी त्रिपाठी, पियूष बल्यूटिया, राधा लोहनी, कमला तिवारी, हिमांशु पाण्डे, मोहम्मद शरीफ, , विनोद दानी, संजय जैन, सैययद रेहान,सय्यद वसीम, के. एन. पाण्डे,मनोज टम्टा, गोविंदी पांडे, शमा परवीन, गौरव बल्यूटिया, जतिन रावत, मनोज बल्यूटिया, जीवन भट्ट, केएन पांडे, कुणाल गोस्वामी, आशीष सांगुड़ी आदि ने सम्मानित किया।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें