
रूद्रपुर। उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर की पुलभट्टा पुलिस ने 60.80 लाख रुपये की स्मैक की बड़ी खेप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। साथ ही स्मैक के धंधे में लगी महिला के खिलाफ भी अभियोग पंजीकृत किया है। मिली जानकारी के अनुसार ऊधम सिंह नगर के पुलभट्टा पुलिस की ओर से दीपावली पर्व को देखते हुए बीती रात को अंजनिया गांव स्थित भूमिया मंदिर के पास सघन जांच अभियान चलाया जा रहा था।
इसी दौरान पुलिस टीम को देखकर एक मोटर साइकिल सवार भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस टीम ने पीछा कर मोटर साइकिल संख्या यूपी 25 डीएस 1085 को घेर लिया और आरोपी फईम खान निवासी वार्ड नंबर 08, मीर खां बाबन नगर, मीरगंज, बरेली, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से 608 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिसकी कीमत 60.80 लाख रुपये आंकी गयी है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह बरामद स्मैक को फतेहगंज, पश्चिम बरेली से रेशमा निवासी फतेहगंज पश्चिम बरेली नामक महिला से लेकर आया है।
उसने आगे बताया कि रेशमा मूल रूप से उत्तराखंड के काशीपुर के अल्ले खां मोहल्ले की रहने वाली है और इन दिनों बरेली के फतेहगंज पश्चिम के कुख्यात स्मैक तस्कर रिफाकत के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही है। आरोपी ने यह भी बताया कि रेशमा तराई खासकर ऊधम सिंह नगर में स्मैक का धंधा चला रही है। उसी ने बरामद स्मैक को सिरौलीकलां क्षेत्र में शाहनवाज उर्फ मामू नामक व्यक्ति को सौंपने के लिये कहा था। पुलिस ने फईम खान और रेशमा के विरूद्ध मादक द्रव्य अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया।
गौरतलब है कि रेशमा पर काशीपुर में भी स्मैक की तस्करी का आरोप है और उसके खिलाफ मामला दर्ज है। आरोपी गिरफ्तारी से बचने के बरेली फरार हो गयी और कुख्यात स्मैक तस्कर के साथ मिलकर तस्करी के धंधा चला रही है।