
हल्द्वानी। उत्तराखंड की नैनीताल पुलिस को डायल 112 पर एक कॉलर ने लूट की झूठी सूचना दी। पुलिस ने कॉलर को हिरासत में लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गत देर रात गर्वित पन्त नामक युवक ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी कि कुछ अज्ञात लोगों ने गैस गोदाम रोड पर उसकी कार क्षतिग्रस्त कर कार में रहे तीन लाख रुपये और गले की चेन लूट लिए। मामले को गंभीरता से लेते हुए चौकी प्रभारी आरटीओ संजीत राठौड़ अपने अधिनिस्थो के साथ मौके पर पहुँचे। जहां कॉलर अपने साथियों मौजूद था, और अपने साथी उपेन्द्र देउपा से कार के शीशे को तोड़ने को लेकर लड़ रहा था।
इधर पुलिस ने विवाद में उत्तेजित हो रहे उपेन्द्र देउपा को काफी बार समझाया, लेकिन वह नही माना। जिसपर पुलिस ने उसे संबंधित धाराओं के अंतर्गत हिरासत में लिया। वही कॉलर ने पुलिस को झूठी सूचना देने की बात कबूली, जिसपर पुलिस ने उसे भी संबंधित धाराओं के अंतर्गत हिरासत में लिया। पुलिस ने युवक का चालान कर उसे उसके परिजनों के सुपुर्द किया। साथ ही पुलिस ने मौके पर मौजूद कार संख्या यूके04एएच-4467 क्रेटा व यूके04एजे-0448 स्विफ्ट के कोई कागजात न पाये जाने पर दोनों वाहनों को मोटर वाहन अधिनियम में सीज किया गया।
