हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/रुद्रपुर। उत्तराखंड की उधमसिंह नगर पुलिस ने गांजे की बड़ी खेप के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत कार्रवाई अमल में लायी जा रही है।
उधमसिंह नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार काशीपुर स्थित थाना कुंडा के थाना प्रभारी प्रदीप नेगी की अगुवाई में पुलिस टीम द्वारा शुक्रवार रात को कुदयोवाला तिराहे पर नशे के तस्करों के खिलाफ जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस ने आरोपी सुनील बोरा निवासी ग्राम टांडा, उज्जैन, काशीपुर को पकड़ लिया। आरोपी के पास से 15.450 किलोग्राम गांजा भी बरामद हुआ है।
आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह बरामद गांजे को उप्र के बदायूं स्थित बजरिया, थाना आलापुर से अपने भांजे अंकुर कौशल से खरीद लाया है। पुलिस ने आरोपी अंकुर कौशल के खिलाफ भी मामला पंजीकृत कर लिया है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें