एजेंसी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/गुरुग्राम। सेना में संविदा भर्ती की योजना अग्निपथ के विरोध को ध्यान में रखते हुए हरियाणा के गुरुग्राम जिला प्रशासन ने पूरे जिले में धारा 144 लगाने की घोषणा की। जिलाधिकारी एवं उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने जारी किए इस आशय के आदेश आज यहां जारी किये जिसके तहत कहीं भी चार या उससे अधिक संख्या में लोगों के इकट्ठे होने पर रोक लगाई गई है। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किये गये हैं और आगामी आदेशों तक लागू रहेंगे। उल्लंघन करने वालों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी। अग्निपथ योजना का कल से ही विरोध हो रहा है। युवाओं के प्रदर्शन के कारण गुरुग्राम में कल दिन भर दिल्ली जयपुर जाम रहा। गुरुग्राम समेत हरियाणा के विभिन्न हिस्सों से आज भी विरोध प्रदर्शनों की खबर है। जींद जिले के नरवाना रेलवे स्टेशन पर युवाओं ने प्रदर्शन किया व ट्रेन रोकने की कोशिश की जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल व रेलवे पुलिस बल की तैनाती की गई। हिसार के नारनौंद से और रोहतक में भी युवाओं के सड़कों पर उतरने की खबरें हैं।
पलवल, फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ में इंटरनेट सेवाएं निलंबित की गई हैं।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें