रुद्रपुर। उत्तराखंड के तराई में मौसम की खराबी के चलते ऊधम सिंह नगर जिले के सभी स्कूल दो दिन तक बंद रहेंगे। ऊधम सिंह नगर जिला प्रशासन ने 16 तारीख तक स्कूल बंद रखने के निर्देश दिये हैं। जिलाधिकारी उदयराज सिंह की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि देहरादून के मौसम विज्ञान विभाग की जिले को चेतावनी हैं। इस दौरान सुबह के समय घना कोहरा छाये रहने की आशंका जताई गयी है।
इसलिये छात्र छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों के साथ ही सभी शासकीय, अशासकीय, सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों को सोमवार 15 से 16 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिये गये हैं। इस दौरान कक्षा 12 तक के सभी विद्यालय बंद रहेंगे। जारी आदेश में कहा गया है कि इस दौरान सभी शिक्षक और कार्मिक विद्यालय में उपस्थित रहेंगे। यदि किसी कोई इसका उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत कार्रवाई की जायेगी।