हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/देहरादून। उत्तराखण्ड के देहरादून स्थित प्रसिद्व वेल्हम गर्ल्स स्कूल में छह छात्राओं के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जिला प्रशासन ने स्कूल बंद करने की घोषणा कर दी है।
जिला मजिस्ट्रेट डॉ आर राजेश कुमार ने बुधवार मध्याह्न इस सम्बंध में आदेश जारी कर दिये। आदेश के अनुसार मुख्य चिकित्साधिकारी देहरादून के पत्र के माध्यम से वेल्हम गर्ल्स स्कूल, देहरादून में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों के चिह्नित होने के बाद उक्त क्षेत्र को माइक्रो कन्टेन्मेंट जोन बनाये जाने की संस्तुति की गयी है। इसलिए नगर निगम, देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्कूल के सम्पूर्ण परिसर में आज से पूर्णत: लॉकडाउन रहेगा।
आदेश के अनुसार, लॉक डाउन अवधि में उक्त क्षेत्रान्तर्गत समस्त मार्गों पर बैरिकेडिंग एवं सुरक्षा उपाय पुलिस विभाग द्वारा सुनिश्चित किये जायेंगे। जिला पूर्ति अधिकारी उक्त क्षेत्र में दैनिक आवश्यकता की सामग्री यथा-राशन, सब्जी एवं फल विक्रय की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। सहायक निदेशक, डेरी उक्त क्षेत्र में दूध विक्रय की व्यवस्था सुनिश्चित करवायेगें। इसके अलावा, नगर निगम वेल्हम गर्ल्स स्कूल, देहरादून क्षेत्रान्तर्गत यदि किसी व्यक्ति को महसूस हो, तो वह तत्काल फोन संख्या 0135-2724506, 2826066, 2726068 एवं मोबाइल संखया 7534826066 पर सूचना उपलब्ध करा दे, ताकि तुरन्त चिकित्सा सुविधा सुलभ करायी जा सके। आकस्मिकता की स्थिति में पुलिस विभाग के टोल फ्री नम्बर 112 पर सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें