हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/रुद्रपुर। उत्तराखंड के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने उधमसिंह नगर के 10000 रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
एसटीएफ से मिली जानकारी के अनुसार मोनू खां उधमसिंह नगर के किच्छा का शातिर अपराधी है। उसके खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास के चार मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी किच्छा में पिछले साल हत्या के प्रयास के एक मामले में फरार हो गया था और तभी से वांछित चल रहा है। उधमसिंह नगर जनपद पुलिस की ओर से आरोपी पर 10000 का इनाम भी घोषित किया गया।
एसटीएफ की ओर से आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार आरोपी का पीछा किया जा रहा था। एसटीएफ को पता चला कि आरोपी उत्तर प्रदेश के इस्लाम नगर में छिपा हुआ है। एसटीएफ की ओर से हैं आरोपी को पकड़ने के लिए इस्लामनगर पुलिस के साथ मंगलवार को संयुक्त अभियान चलाया गया। आखिरकार आरोपी को दबोच लिया गया।
आरोपी के पास से 315 बोर का एक अवैध तमंचा और दो कारतूस भी बरामद किए गए हैं। आरोपी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह की ओर से बताया गया कि इस वर्ष अभी तक एसटीएफ ने नौ बदमाशों को गिरफ्तार किया है ।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें