संवाददाता-अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास हल्द्वानी के कर्मचारियों ने सहायक अधिकारी पुष्कर सिंह भंडारी के नेतृत्व में कार्य बहिष्कार जारी रखा।
सैनिक कल्याण कर्मचारी कैलाश भट्ट कारगिल युद्ध सैनिक ने अपने वक्तव्य में कहा यह वास्तव में हमारे साथ अन्याय हो रहा है, सरकार को तत्काल हमारी मांगों को मानना चाहिए।
इसके सापेक्ष शंकर सिंह अपनी मांगें माने जाने तक कार्य बहिष्कार की वकालत की।
संयोजक सुरेंद्र सिंह रौतेला ने कहा सरकार 2 सूत्री मांग तत्काल प्रभाव से लागू करने हेतु सरकार से अनुरोध किया, जिसमे उत्तराखंड शासन के शासनादेश 2007- 2009 जो सैनिक कल्याण विभाग के लिए तत्काल लागू किया जाए।
साथ ही भारत सरकार रक्षा मंत्रालय की गाइडलाइन का पालन करते हुए कर्मचारियों को नियुक्ति की तिथि से विभागीय संविदा में माना जाए, क्योंकि भारत सरकार रक्षा मंत्रालय द्वारा 75% बजट दिया जाता है, मात्र 25% बजट राज्य सरकार देती है।
इसलिए राज्य सरकार पर कोई और लोड नहीं है, विभाग में मात्र 203 कर्मचारी पूरे उत्तराखंड यह सैनिक कल्याण विभाग में कार्यरत हैं जिन्हें सरकार द्वारा सातवां वेतनमान एवं नियमित किया जाए ।
कार्य बहिष्कार के दौरान कई पूर्व सैनिक अपना समर्थन देने का संकल्प भी दोहराया जिसमें जगत सिंह बोरा, नरेंद्र सिंह बोरा, ललित सिंह चुफाल, भगवत सिंह चौहान, पूर्व नौसैनिक संगठन के खड़क सिंह, चंदन सिंह डांगी, केवलानंद पंत, महेश सती, राम सिंह, धनीराम, मीनाक्षी कांडपाल एवं कई पूर्व सैनिक उपस्थिति थे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें