
हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी की मशहूर शख्सियतों में शुमार मास्टर अब्दुल हक का सोमवार सुबह 85 साल की उम्र में देहांत हो गया है। उनके देहांत से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए उनके लाइन नम्बर 02 आज़ाद नगर स्थित आवास पर पहुंच रहे हैं। मुस्लिम समाज का मानना है कि मास्टर साहब के निधन के मुस्लिम समाज को काफी छति पहुँची हैं।
मास्टर अब्दुल हक के पुत्र परवेज़ उल हक ने बताया कि उनके पिता की जनाज़े की नमाज़ बाद नमाज़ ए असर लाईन नम्बर 06 आज़ाद नगर स्थित मस्जिद बंजरान में अदा की जाएगी। जिसके बाद उन्हें बरेली रोड स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया जाएगा। बता दें कि मास्टर अब्दुल हक पिछले काफी अरसे से बीमार चल रहे थे। उन्होंने अपने जीवन में मुस्लिम समाज के लिए काफी सराहनीय कार्य भी किया।
